नालंदा/बिहार : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र जुरारपुर गांव से 3 दिनों से गायब बच्चे की सकुशल बरामदगी एवं पुलिसिया कार्रवाई में कोताही बरतने के को लेकर दीपनगर थाना को दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा घेराव किया और बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग की।
गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों पूर्व जुरारपुर गांव निवासी 12 वर्षीय मोनू कुमार को लखरामा गांव निवासी नीतीश कुमार बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। हालांकि बच्चे को साथ में ले जाते हुए कई ग्रामीणों ने भी देखा था बच्चे के परिजनों के द्वारा 24 घंटे तक अपने अस्तर से काफी खोज-बीन की लेकिन कोई अता पता ना चल सका जब बच्चे का सकुशल पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने इसकी सूचना दीपनगर थाना को दी। दीपनगर थाना के तरफ से जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने दीपनगर थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया। वही
इस मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष मुस्ताक अहमद ने कहा कि इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस काफी सतर्कता पूर्वक करवाई कर रही है। वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने पर बच्चे की सकुशल बरामदगी की प्रयास की जा रही है। थाना अध्यक्ष मुस्ताक अहमद के आश्वासन के बाद और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और बच्चे की जल्द सकुशल बरामदगी कर लेने की बात कही गई। बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए तकनीकी सहायता की मदद ली जा रही है।