नालंदा : चार साल पुराने विवाद के कारण शराब में जहर पिलाकर युवक की हत्या

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के भागन बीघा ओपी थाना क्षेत्र में एक युवक को शराब में जहर पिलाकर 35 वर्षीय उदय यादव की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के अनुसार 4 साल पहले हुए जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के प्रतिशोध में यह घटना को अंजाम दिया गया।

परिजनों ने बताया कि 4 साल पूर्व नूरसराय प्रखंड के छतरपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या हुई थी और उसी हत्या के प्रतिशोध में इस हत्या को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि उदय यादव भागन बीघा बाजार के समीप नेवारी पोबाल का कारोबार करते थे और सोमवार को देर शाम वीरेंद्र यादव, रविंदर यादव और विजय यादव सब मिलकर शराब का जश्न मनाया था, जिसमें मीट, मछली भी बनाई गई थी और इसी शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर उदय यादव को पिला दिया जिससे घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

Sark International School

मृत्यु के तुरंत बाद सहयोगियों ने सुनसान जगह पर एक तलाब के किनारे फेंक कर फरार हो गए। मृतक के भाई विनय यादव और चाचा सागर यादव ने बताया कि उदय यादव को शराब में जहर मिलाकर भरपेट पिला दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन मृतक के परिजनों के द्वारा भागन बीघा ओपी थाना में तीन व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। भागन बीघा थाना प्रभारी ने बताया की घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है, मृतक के परिजनों के द्वारा तीन व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज सभी व्यक्ति फरार है, पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है। इस घटना से मृतक के घरों में शोक की लहर दौड़ गई और सभी लोगो का रो۔रो कर बुरा हाल है।


Spread the news
Sark International School