मधेपुरा : सचिव पद विवाद में पीट-पीटकर हुई हत्याकांड में 11 नामजद, एक गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

फोलोअप : मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र के डुमरैल गांव में नमाज पढ़ने से रोकने और सेक्रेटरी पद व निकाह के काजियाना के पैसे को‌ लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में शनिवार को एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या मामले में मृतक के पुत्र के आवेदन पर पुरैनी थाना में 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया‌‌ गया और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए पुरैनी पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।

Read More

Sark International School

ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को डुमरैल पूर्वी मुस्लिम टोला स्थित मस्जिद में सिक्रेटरी पद और नमाज पढ़ने से रोकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद शनिवार की सुबह को डुमरैल कब्रगाह के पास दोनों पक्ष के लोगों ने मो. सहीम के घर पर हमलाकर लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद गांव के दोनों पक्ष के लोगों में तनाव हो गया। पुलिस के लगातार गस्ती के बाद माहौल शांत हुई।

मामले में मृतक के पुत्र मो. जमशेद के आवेदन पर एक मो. शमशेर, मो. नरेश, मो. सफीक, मो. सैयास, मो. लालो, मो. हजीम, मो. रियाज, मो. निहाल, मो. रईस, मो. ताहिर, मो. फारूक सहित 11 लोगों के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है। जिसमें मो. सफिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। गांव में तनाव के मद्देनजर पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने दो चौकीदारों की तैनाती की है। पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है।


Spread the news
Sark International School