नालंदा : भारी मात्रा में देसी शराब जब्त, गाड़ी समेत एक गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब जब्त किया, साथ ही साथ गाड़ी समेत एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने में सफल रही। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह आबकारी विभाग ने पावापुरी स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल के निकट बोलोरो गाड़ी में छुपा कर ले जा रहे किंगफिशर शराब के 300 केन बरामद किया है साथ ही मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जाता है कि शराब कारोबारी नवादा जिला काशी चक थाना पाली गांव निवासी स्व वेदना सिंह के पुत्र मुकेश कुमार बोलोरो गाड़ी में कार्टून में पैक किंगफिशर के 300 केन में 180 लीटर शराब का खेप को कहीं पहुंचाने जा रहा था कि आबकारी विभाग पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा और मौके से उक्त धंधेबाज मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया,  साथ ही शराब और बोलोरो गाड़ी भी जब्त कर लिया गया है। दूसरी ओर इस्लामपुर थाना क्षेत्र के लाट गांव के पश्चिम एक बंद पड़े ईट भट्ठा चिमिनी पर एक ट्रक से उतर रहे 15 कार्टून अंग्रेजी शराब को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बरामद किया हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

Sark International School

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह लगभग 3:00 बजे के करीब एक मालवाहक ट्रक से चावल के पीछे छुपा कर शराब की खेप को लाया गया था जो बंद पड़े चिमनी भट्ठा पर उतार कर रखा जा रहा था, पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शराब, चावल सहित ट्रक को जब्त कर लिया जबकि शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।


Spread the news
Sark International School