मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो डा राम किशोर प्रसाद रमन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के 25 वें कुलपति बनाये गए हैं। इस बाबत शनिवार को राज्यपाल के आदेश से प्रधान सचिव चेतन प्रकाश द्वारा पत्र जारी कर सूचित कर दिया गया है। ये अगले तीन वर्षों तक कुलपति के पद पर बने रहेंगे।
मालूम हो कि प्रो डा आरकेपी रमन वर्तमान में विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष के साथ-साथ नियुक्ति कोषांग के निदेशक हैं। वहीं प्रो डा आरकेपी रमन अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, साथ ही विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के साथ-साथ ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भी रह चुके हैं।
जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिपुरकला गांव के रहने वाले प्रो डा आरकेपी रमन ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा से उच्च शिक्षा ग्रहण किये हैं। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के 25 वें कुलपति बनने की सूचना मिलने पर प्रो डा आरकेपी रमन ने बताया कि वे महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान के आभारी हैं। उन्होंने मुझे कुलपति की जिम्मेदारी देकर हमारे ऊपर उपकार किया है, मैं हमेशा महामहिम के निदेशों के अनुरूप कार्य करूंगा, हमेशा विश्वविद्यालय के हित में काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वे सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के सहयोग से कार्य करेंगे। सबों की बातें सुनेंगे एवं सबों को साथ लेकर विश्वविद्यालय को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए खुलता है। हमारी पहली एवं अंतिम प्राथमिकता छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान है। छात्र-छात्राओं का शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास हो, छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो, छात्र-छात्राओं का कल्याण हो, छात्र-छात्राओं को परेशान नहीं होना पड़े, सुचारू कक्षा, स्वच्छ परीक्षा एवं ससमय परिणाम उनकी प्राथमिकता है, इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे।