मधेपुरा : ट्रक की टक्कर से तीन बाइक सवार युवक हुए जख्मी

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 पर शुक्रवार की रात करीब 8 बजे बांस लदे ट्रक की टक्कर से तीन बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया। घायलों की नाजुक हालात को देखते हुए डाॅक्टर ने तत्काल उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

 सूचना मिलते हीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में लिया। बताया गया कि नगर पंचायत के वार्ड 14 निवासी सबेन्द्र यादव के पुत्र बलवंत कुमार, सुरो यादव के पुत्र दिलखुश कुमार और जय कृष्ण यादव के पुत्र अमित कुमार अपाचे बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे बांस लदे ट्रक की चपेट में आ गए । जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Sark International School

इस बाबत स्थानीय थाना के एसआई धनेश्वर मंडल ने कहा कि घायलों को पीएचसी से रेफर किया गया है। ट्रक और बाइक को जब्त कर थाना में रखा गया है।


Spread the news