मधेपुरा/बिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट 2021 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि फिर से आगे बढ़ा दी है। नयी तिथि के अनुसार इंटरमीडिएट का पंजीयन एवं परीक्षा फार्म अब 15 सितंबर तक भरा जाएगा। वैसे छात्र-छात्राएं जो इंटरमीडिएट परीक्षा प्रपत्र एवं पंजीयन प्रपत्र भरने से अबतक वंचित रह गए है। उनके लिए एक अवसर और दिया गया है।
मालूम हो कि बिहार वोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट का पूर्व से निर्धारित 19 से 28 अगस्त तक की तिथि को बढ़ाकर जहां चार सितंबर तक कर दी गई थी। वहीं इसमें पुनः संशोधन करते हुए इसकी तिथि आगामी 15 सितंबर तक आगे बढ़ा दी गई है। श्री बासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिपिक दीपक कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर से छात्र-छात्राओं के लिए इंटरमीडिएट के आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस संकाय के सभी परीक्षार्थियों को पंजीयन शुल्क 400 रूपए एवं परीक्षा शुल्क के रूप में 1220 रूपए जमा कराना होगा। जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अपिव कोटि के छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क में दो सौ रुपए की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वंचित छात्र-छात्राएं अब 15 सितंबर तक परीक्षा प्रपत्र एवं पंजीयन प्रपत्र बिना विलंब शुल्क के आॅनलाइन भर सकते हैं।