मधेपुरा : वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल

Sark International School
Spread the news

 

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 8 से 15 तक सफाई करने वाले कर्मी मंगलवार से हड़ताल पर है। महज दो दिन के हड़ताल से हीं क्षेत्रों में गंदगी फैल गया है। बुधवार को दर्जनों सफाई कर्मियो ने सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर एनजीओ और नगर पंचायत प्रशासन के प्रति आक्रोश जाहिर किया है।

इस दौरान सफाई कर्मी मुन्नी देवी, सुरेन्द्र मलिक, प्रदीप मलिक, चंदन मलिक, रीता देवी, विनोद मलिक, दिनेश मलिक, नरेश मलिक, बबलू मलिक, मुंशी मलिक, दिलीप मलिक, राजीव मलिक, वासदेव मलिक, विक्की कुमार, रामचंद्र मलिक, मनीष मलिक ने बताया कि हम सभी लोग वार्ड 8 से 15 तक सफाई का काम “शिवम जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास” एनजीओ के अंदर वर्षों से करते आ रहे हैं। जीविकोपार्जन का मुख्य श्रोत सफाई कार्य है। लेकिन हमलोगों को विगत तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है। दुकानदार उधार राशन देना बंद कर दिया है। जिससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। इन लोगों का कहना था कि एनजीओ कर्मचारी को कहा जाता है नगर पंचायत द्वारा भुगतान नहीं हुआ है। सफाई कर्मियों ने बताया गया कि नगर पंचायत जाते हैं तो एनजीओ से बात करने को बोला जाता है, और एनजीओ के कर्मचारी कहते हैं नगर पंचायत रूपये का भुगतान नहीं किया है। सवाल यह है कि आखिर सफाई कर्मियों की व्यथा को कौन समझेगा।

इस बाबत एनजीओ कर्मचारी वीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि विगत नौ माह से नगर पंचायत वेतन भुगतान नहीं किया है। इतने दिनों तक एनजीओ किसी तरह भुगतान करते आया है। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत कार्यालय पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने बताया कि लगभग पांच माह से भुगतान नहीं किया गया है, जो प्रक्रिया में है जल्द ही भुगतान कराया जाएगा।


Spread the news
Sark International School
Sark International School