ईमानदारी से किया काम, स्थानांतरण से नहीं है दुख : एसडीएम हसन
मधेपुरा/बिहार : वैसे तो सरकारी अधिकारी से अक्सर लोग परेशान नज़र आते है। लोगों की शिकायत रहती है कि अधिकारी सुनते नहीं है, वो मिलते नहीं है, वगैराह वगैरह। लेकिन इसी में से कुछ अधिकारी ऐसे होते है जो जनता के दिलों में अपने लिए सम्मान और प्यार छोड़ जाते है। ऐसे ही अधिकारियों की फेहरिस्त में एक नाम एसडीएम एसजेड हसन भी है जिनके तबादले की खबर सुनकर इलाके के लोगों के चेहरे में मायूसी दिख रही है ।
शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीएम एसजेड हसन और डीएसपी सीपी यादव की विदाई समारोह आयोजित की गई। आयोजित विदाई समारोह में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल हुए। पूर्व प्रमुख विकासचंद्र यादव की अध्यक्षता एवं मो 0 अख्तर के संचालन में आयोजित इस विदाई समारोह में दोनों पदाधिकारी को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित सभी दल के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसडीएम एसजेड हसन के साढ़े तीन साल के कामों की जमकर सराहना की। वहीं उपस्थित अधिकारियों ने भी एसडीएम एसजेड हसन को कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी बताया। इस दौरान लोगों ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण और पदस्थापन की प्रक्रिया चलती रहती है। लेकिन एक अच्छे पदाधिकारी के काम को भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर पुरैनी जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने एसडीएम एसजेड हसन को ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के साथ सामाजिक काम में रूचि रखने वाला व्यक्ति बताया। लोगों ने कहा आज हम सबों के बीच से अच्छे और एक कनीय प्रशासक जा रहे हैं। सरकारी नौकरी करने वालो का आना जाना तो लगा ही रहता है, लेकिन एसजेड हसन से लोगों को काफी सहयोग मिलता रहा।
वहीं अपने संबोधन में एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि उदाकिशुनगंज से हमारा बहुत ही पुराना लगाव रहा है। एसडीएम के पद पर मेरा साढ़े तीन वर्षों का कार्यकाल रहा है। यहां के लोगों के सहयोग से ही कई सारे विकासात्मक कार्य पूर्ण किए गए। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वो कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके स्थानांतरण के बाद भी उदाकिशुनगंज के लोग हमेशा याद रहेंगे।
वही दूसरी ओर डीएसपी सीपी यादव ने कहा कि प्रशासनिक दृष्टि से उदाकिशुनगंज चुनौतियों से भरा था। जनता के सहयोग से उन चुनौतियों को पूर्ण करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।
समारोह में लोक शिकायत निवारण अधिकारी रमेश चौधरी, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी संजीव तिवारी, बीडीओ प्रभात केसरी, सीओ विजय कुमार राय, राजद के अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष प्रो खालिद, शैलेन्द्र यादव, मनोज यादव, मुखिया अब्दुल अहद, मुख्तार आलम, संजीव झा, कसीर उद्दीन, रमन यादव, चंद्रशेखर यादव, जिला परिषद सदस्य अमन कुमार यादव, अधिवक्ता सुबोध सिंह, युवा समाजसेवी आशुतोष यादव, व्यवसाय संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, जदयू नेत्री अन्नू देवी, जदयू के जिला उपाध्यक्ष कमलेश्वरी मेहता, पूर्व जिप सदस्य अमलेश राय, समाजिक कार्यकर्ता बसंत झा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह, प्रकाश मिश्र, चितरंजन सिंह, पूर्व मुखिया निशांत मिश्र,भाजपा नेता सुबोध चौधरी उर्फ गनगन जी, प्रो. शिवेंद्र आचार्य, भाजपा नेता मंटू यादव, अधिवक्ता श्यामलकिशोर यादव सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।