सुपौल : मोहर्रम और गणेश पूजा को लेकर अमन कमिटी की बैठक

Sark International School
Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट : 

छातापुर/ सुपौल/बिहार : छातापुर थाना परिसर में शुक्रवार को मोहर्रम और गणेश पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम त्रिवेणीगंज विनय कुमार सिंह व एसडीपीओ गणपति ठाकुर पदाधिकारी द्वय ने किया । बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। आयोजित बैठक में मोहर्रम का पर्व एवं गणेश पूजा शांतिपूर्वक मनाने के लिए गणमान्य लोगों, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बात रखी ।

एसडीएम श्री सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना लेकर मोहर्रम का जुलूस नहीं निकालने के लिए कहा। कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगा । दोनों समुदाय के लोगों ने सर्वसम्मति से मोहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया । अधिकारियों ने लोगाें से मोहर्रम और गणेश महोत्सव के दौरान सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के साथ प्रशासन को पर्याप्त सहयोग की अपील की।

एसडीएम ने कहा कि पर्व में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर 107 के तहत करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन पहले चुन्नी पंचायत में असमाजिक तत्व के द्वारा दो समुदाय के बीच शान्ति भंग करने की चर्चा करते हुए दोनों समुदाय के बीच आपसी तालमेल से पर्व मनाने को कहा । बताया कि शिया वफ्फ बोर्ड व सुन्नी वफ्फ बोर्ड द्वारा भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील किया है कि अखाड़े का आयोजन नही किया जाए । इमामबाड़ा में रौशनी की व्यवस्था की जाए लेकिन भीड़ एकत्रित नही किया जाए । जुलूस की शक्ल में कर्बला मैदान नहीं जाए ।

बताया कोरोना महामारी के कारण प्रखंड क्षेत्र में कन्टेन्ट जॉन होने वजह से पुलिस की तैनाती की गई है । जिस कारण पुलिस बल की संख्या कम है । बताया कि चुनाव वर्ष होने के कारण कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा कोई अप्रिय घटना की साजिश नहीं करे इसके लिए आप सभी भी चौकस रहे व प्रशासन चौकस रहेगी ।

वही बैठक समापन के बाद शान्ति समिति के सदस्य सोहटा पंचायत पूर्व मुखिया हीरा प्रसाद के आत्मा के शान्ति हेतु मौजूद सभी सदस्यों ने दो मिनट की मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किये। ततपश्चात अनुमंडल प्रशासन द्वारा लॉक डाउन को लेकर बाजार में माइकिंग कर शनिवार और रविवार को सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखने की अपील किया गया । कहा कि दोनो दिन सब्जी, फल की दुकान सुबह 6 बजे से 10 बजे सुबह तक ही खुला रहेगा । अवहेलना करने वाले व्यसायिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

मौके पर सअनि सुरेश प्रसाद, शालिग्राम पाण्डेय, सुशील कर्ण, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार आनन्द, गौरीशंकर भगत, शिवकुमार भगत, ललन यादव, विजय प्रकाश यादव, मो हासिम, अकील अहमद खान, पंकज यादव, गुंजन भगत, पुष्पराज (मोंटी), मो फारूक, बिरेन्द्र सिंह, गणेश झा आदि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School