मधेपुरा : उदाकिशुनगंज में अपराधियों के हौसले हैं बुलंद, पत्रकार के घर गोलीबारी कर फरार

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  जले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल में इन दिनों खौफ का माहौल कायम है, अपराध व अपराधियों का बोलबाला है। आम जनता तो दूर की बात, पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। जिससे आम लोगों को अब घर से निकलना मुश्किल है। आये दिन लुट, छिनतई और गोली बारी कि घटना बढती जा रही है। अब तो अपराधियों ने पत्रकारों को भी निशाना बनाना शुरु कर दिया है। ताजा मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बीरीरणपाल पंचायत निवासी एक पत्रकार के घर पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित पत्रकार ने उक्त मामले में थाने में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।

मालूम हो कि उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बीड़ीरणपाल गांव निवासी वार्ड संख्या तीन स्थित पत्रकार प्रिंस कुमार मिट्ठू ने दिए आवेदन में कहा है कि हमारे घर को घेरकर नकाबपोश अपराधियों द्वारा गाली गलौज करते हुए अचानक फायरिंग की जाने लगी। भय के कारण हमलोग शोर मचाते हुए खेत के तरफ भागे। हो हल्ला सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए तो अपराधी भागने लगे। ग्रामीणों की एकता व आक्रमकता को देखते हुए सभी अपराधी दक्षिण की दिशा की तरफ मुख्य सड़क होते हुए अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा।

इधर प्रशासन को घटना कि सुचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर उदाकिशुनगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की पड़ताल की एवं गश्ती दल को सघन गश्ती व अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिए। पुलिस जाँच में जुटी है। इधर पत्रकार और उनके परिजनों में दहशत का माहौल व्याप्त है। लोग अब अंधेरे होने के बाद घर से निकलना छोड़ दिए हैं। लोगों में चर्चा है कि जब पत्रकार हीं सुरक्षित नहीं है तो आम लोगो का क्या होगा।


Spread the news
Sark International School