छातापुर/सुपौल/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के उधमपुर पंचायत स्थित गेंडा नदी में पुल निर्माण करवाने वाली कम्पनी के कैम्प में मंगलवार की सुबह गैस सिलेंडर फटने आग लग गई । कैम्प में आग लगने से लगभग एक लाख की संपत्ति जलकर खाख हो गई है ।
आग लगने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, जबतक आग पर काबु पाया गया तबतक तीन कमरा सहित सारा सामान जलकर राख हो गया । मौके पर मौजूद कंपनी के मुंसी पप्पू कुमार ने बताया कि पुल का निर्माण जय माता दी कंस्ट्रक्शन, सहरसा द्वारा किया जा रहा, यहां निर्माण कार्य मे लगे कर्मी सुबह में लगभग आठ बजे गैस चुल्हा पर भोजन बना रहा था, भोजन बनाने के क्रम में ही गैस रिसाव होने से सिलेंडर में आग लग गई, आग लगते ही डर से सभी कर्मी कैंप से भाग कर बाहर निकल गए, जिसके बाद आग की चपेट में आया सिलेंडर विस्फोट कर गया, देखते ही देखते आग पूरी कैंप को अपने आगोश में ले लिया, और तीन कमरा सहित एक जेनरेटर सेट, एक मोबाइल, पांच हजार नगदी के अलावे वस्त्र बर्तन आदि अग्नि के भेंट चढ़ गये ।