सुपौल : किसान सलाहकारों ने काला-बिल्ला लगा किया प्रदर्शन

Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : कृषि विभाग के द्वारा हो रहे सौतेले व्यवहार के खिलाफ किसान सलाहकार के संयुक्त मोर्चा बिहार पटना के आदेश के आलोक में सोमवार को छातापुर प्रखंड कृषि कार्यालय में किसान सलाहकारों ने काला बिल्ला लगाकर विभाग एवं बिहार सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए तकनीकी कार्य का विरोध किया ।

संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो फजलुर्रहमान ने बताया कि 17 अगस्त से आगामी 20 अगस्त तक सरकार व विभाग के खिलाफ सभी किसान सलाहकार काला बिल्ला लगाकर रोष जता रहे हैं। कहा कि हमलोग बीते 10 वर्षों से सरकार के द्वारा दिए गए तकनीकि कार्य एवं गैर तकनीकि कार्य ससमय निष्पादन करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार और विभाग हम लोगों को गैर तकनीकि कर्मी ही मानते हैं। लेकिन हम लोगो से सभी प्रकार के तकनीकी कार्य लेते हैं। जब अपनी मांग संघ के द्वारा सरकार को दी जाती है तो गैर तकनीकि कर्मी कह कर ही विभाग हम लोगों के साथ सौतेले व्यवहार करती है।

उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर सभी किसान सलाहकार अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

इस मौके पर शोभा कुमारी, रंजय राम, दीपनारायण मंडल, नीरज कुमार, पंकज कुमार पवन, दिनेश राम, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार मेहता, रामप्रकाश यादव, रमेश लाल दास, शिवेंद्र सरदार आदि उपस्थित थे।


Spread the news