मधेपुरा : AISF ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयमैन आंनद किशोर का पुतला फूंका

Sark International School
Spread the news

» इंटर में नामांकन में अलग अलग फीस लेना व्यवस्था के धवस्थ होने का सूचक- AISF

» बिहार में छात्रों के साथ अन्याय चरम पर-राठौर

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : इंटर नामांकन में विद्यार्थियों से मनमानी वसूली और सभी छात्राओं व एससी-एसटी के छात्रों से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा के बिहार सरकार के आदेश का पालन नहीं करते हुए उनसे लिए जा रहे नामांकन शुल्क पर रोक लगाने को लेकर AISF  का राज्यव्यापी आह्वान पर  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयमैन आंनद किशोर का पुतला दहन AISF बीएनएमयू इकाई द्वारा बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के मुख्य द्वार पर किया गया और आंनद किशोर के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई ।

विरोध प्रदर्शन का वीडियो :

          इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि संगठन के लंबे संघर्ष के बाद मांझी सरकार ने राज्य में एससी, एसटी के लड़कों और सभी लड़कियों को पीजी तक फ्री शिक्षा का निर्देश जारी किया था जिसकी सूचना सभी विश्वविद्यालयों सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं को सरकार द्वारा भेजी गई।इसके बावजूद भी सूबे में इंटर नामांकन में विभिन्न जिलों में मनमानी चरम पर है। नामांकन के नाम पर कहीं तीन से चार सौ लिए जा रहे है तो कहीं तीन से चार हजार जो दुखद है। इसके विरोध में संगठन के राज्य व्यापी आह्वान पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आंनद किशोर का पुतला दहन कर सूबे में  नामांकन को समानता और नियमों के आधार पर करने की मांग की गई है। वहीं पूर्व छात्र नेता व एआईवाईएफ के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य शंभू क्रांति ने कहा कि कोरोना काल में मनमानी चरम पर है खासकर शिक्षा को लूट खसोट का अड्डा बना दिया गया है। इंटर में नामांकन के नाम पर मनमानी इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आंनद किशोर नियमों की अनदेखी कर काम कर रहे हैं जिसे वाम संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

         कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए संगठन के संयुक्त जिला सचिव सह राज्य परिषद् सदस्य सौरव कुमार ने कहा कि संगठन की मांग है कि सरकार के निर्देश को अमल में लाते हुए अविलंब नामांकन के नाम लिए गए फीस को एससी, एसटी के लड़के और सभी लड़कियों को वापस किया जाए अन्यथा और उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्र नेता मन्नू कुमार ने कहा कि संगठन छात्र हित में हमेशा तत्पर रहा है किसी कीमत पर संगठन शिक्षा और छात्र की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन के मांग पर ही नामांकन की तिथि बढ़ाई गई थी ।

पुतला दहन कार्यक्रम में रणवीर यादव, राकेश, सोनू जय सिंह, मयंक, राहुल, संजय आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School