» बैठक में पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता, कहा पत्रकार उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
» इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की डुमरियागंज तहसील इकाई का हुआ गठन. राजेश यादव अध्यक्ष व पुरुषोत्तम दूबे महासचिव बने
प्रेस विज्ञप्ति :
डुमरियागंज/सिद्धार्थ नगर/उत्तर प्रदेश : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर पंचायत डुमरियागंज सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ वरिष्ठ पत्रकार मेहंदी रिजवी की अध्यक्षता व विजय यादव के संचालन में आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश सचिव हाशिम रिज़वी व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष विजय यादव व जिला महामंत्री कृष्ण प्रताप सिंह शामिल हुए। जिसमें पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और उनके अधिकारों और सम्मान को लेकर विस्तार से चर्चा के साथ ही पत्रकार उत्पीड़न करने वालों से संगठन द्वारा सख्ती से निपटने की चेतावनी भी दी गई।
बैठक के अंत में डुमरियागंज तहसील इकाई का सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें तहसील संरक्षक मेंहदी रिज़वी व विक्रांत श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष राजेश यादव, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष अज़ीम रिज़वी, तहसील उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, विजय पाल चतुर्वेदी, आफताब रिज़वी संदीप दूबे, तहसील महासचिव पुरुषोत्तम दूबे, तहसील सचिव मोनू दूबे, तहसील कोषाध्यक्ष वसीम अकरम, तहसील विधिक सलाहकार देवी प्रसाद, तहसील संगठन सचिव कुलदीप दुबे, तहसील काउंसिल सदस्य राजू विश्वकर्मा, दिनेश शुक्ला, देव आनंद पाठक, मिथिलेश, ओम प्रकाश मिश्रा को सर्वसम्मति से चुना गया।
प्रदेश सचिव हाशिम रिजवी और जिला महामंत्री कृष्ण प्रताप सिंह ने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे लोग एकजुट रहें और अपने आपसी मतभेद बुलाकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें जिससे पत्रकारों का किसी की भी उत्पीड़न और शोषण करने का हिम्मत ना हो सकेl
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार लाल सिंह वर्मा. भूपेंद्र सिंह .सूरज श्रीवास्तव, बजरंगी लाल चौधरी, मोहम्मद नईम आदि कई पत्रकार मौजूद रहे।