मधेपुरा : आलमनगर विधानसभा क्षेत्र पूर्णतः बाढ़ की चपेट में, मंत्री लापरवाह – सर्वेश्वर सिंह

Sark International School
Spread the news

चौसा से नौशाद आलम की रिपोर्ट :

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला का आलमनगर विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है। आमलोग रोटी, कपड़ा और मकान से महरूम हो चुके हैं। बावजूद इसके शासन व प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

    उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेस नेता व आलमनगर इस्टेट के वारिस सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा। वे बीते दिनों आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के चौसा प्रखंड बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से अधिक समय से क्षेत्रीय विधायक सरकार में है और लंबे समय से मंत्री हैं, बावजूद इसके वे बाढ़ का स्थायी समाधान नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी क्षेत्र में किसी तरह की आपदा आती है मंत्री जी खुद क्वारेंटीन हो जाते हैं।

         सनद रहे कि कांग्रेस नेता श्री सिंह सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल द्वारा बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया, जिसमें फुलौत, गोसाईं गाँव, धनेशपुर, चंदा, तालीम टोला, पैना, चौसा, अरजपुर, लौआलगाम, भटगामा, गरैया टोला आदि  शामिल था। वे लौआलगाम भी गये और राजनेता निवास चंद्र यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजद नेता की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि दौरे के क्रम में जहां भी जरूरत महसूस हुई उच्च अधिकारियों से बात कर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद किया ।

          दौरे में उनके साथ युवराज यशर्थ सिंह, राजद नेता सुशील यादव, अब्दुर रऊफ सिद्दीकी,  मोहम्मद अयुब सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे ।


Spread the news
Sark International School