मुरलीगंज/मधेपुराबिहार : पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कर जल जीवन हरियाली अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। वहीं हरिपुर कला पंचायत भवन परिसर में मुखिया डाॅ लक्ष्मी कुमारी ने विभिन्न तरह के वृक्ष लगाए। इस मौके पर तिनकोनमा स्थित पंचायत में लगभग 2 दौ सौ वृक्ष लगाया।
मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि पंचायत स्थित पोखर पर भी आम, जामुन, बरगद, नीम आदि के पेड़ लगाए गए हैं। लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। जिससे वातावरण शुद्ध होता है। पेड़ पौधे के द्वारा कार्बन डाई ऑक्साइड का शोषण करके ऑक्सीजन का उत्सर्जन किया जाता है। इसके साथ ही साथ ही पौधों से हमें छाया भी मिलती फल भी मिलता है और ज़रूरी उपयोग के लिए लकड़ियों की आपूर्ति भी होती है। इसलिए मानव जीवन को संतुलित रखने के लिए पेड़ पौधे आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हरेक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाना चाहिए। मौके पर तकनीकी सहायक आशीष कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर मिथिलेश कुमार, रोजगार सेवक कार्तिक कुमार, उप मुखिया शैलेंद्र हेब्रम, सरोज कुमार, बुधन शाह, वार्ड सदस्य जेलू मंडल, प्रत्यूष आनंद, अजीत कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।