सुपौल-राघोपुर  रेलखंड पर ट्रेन का किया गया स्पीड ट्रायल

Spread the news

राघोपुर से सिकंदर आलम की रिपोर्ट :

राघोपुर/सुपौल/बिहार : सुपौल से राघोपुर के बीच रविवार को बड़ी रेल लाइन पर स्पीड ट्रायल  के तहत  105 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन दौडी। ट्रेन में इंजन के साथ एक बोगी लगाकर ट्रायल किया गया।
 ट्रेन के साथ आए चीफ इंजीनियर सुशील कुमार ने बताया कि गाड़ी को 105 किलोमीटर की स्पीड से चलाया गया।  इंजीनियर संजय कुमार, एईएन आर के मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, गार्ड मदन लाल मंडल की टीम के साथ ट्रेन दोपहर  1: 40 बजे में  राघोपुर स्टेशन पहुंची। राघोपुर सहित बीच के स्टेशनों पर साज-सज्जा का काम अंतिम चरण में है। रेल विभाग की तरफ से उम्मीद जताई जा रही है कि सब कुछ ठीक होने पर कुछ दिनों में ही ट्रेनों की आवजाही शुरू कर दी जाएगी। राघोपुर से थरबिटिया के बीच अमान परिवर्तन के लिए 1 नवंबर 2015 को मेगा ब्लॉक लिया गया था। इसके बाद इस रेलखंड पर अमान परिवर्तन का काम चल रहा है।  सुपौल से सहरसा के बीच बड़ी रेल लाइन काम पूरा कर ट्रेनें दौड़ रही है।

रेल के एक अधिकारी ने बताया कि राघोपुर से सुपौल के बीच रेल पटरी सहित स्टेशनों के निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।  सब कुछ ठीक रहा तो जल्द इस रेलखंड पर सार्वजनिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे की ओर से ट्रेन का स्पीड ट्रायल को लेकर लोगो से रेलवे लाईन से दूर रहने का प्रचार कर अपील किया गया । राघोपुर रेलवे स्टेशन पर काफी दिन बाद बडी लाईन की ट्रेन को देखने के लिए लोगो का जमवाड़ा लग गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरडीओ राघोपुर सुभाष कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अनमोल कुमार दल बल के साथ स्टेशन पर मौजूद थे।


Spread the news