छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना अंतर्गत राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के बैरिया गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना शनिवार का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार राजेश्वरी पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी खट्टर मुखिया के 15 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार शनिवार को खेत मे काम कर रही मां के पास पानी पहुंचाने के लिए घर से गया हुआ था, जो शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे आसपास काफी खोजबीन किया, लेकिन रौशन का कोई अता पता नहीं चला।
रविवार की सुबह स्थानी लोग जब अपने अपने खेत में काम करने जा रहे थे उसी दौरान 74 आरडी नहर से उतर और पुरब की सड़क में बने डायवर्सन के पास गढ्ढे में रौशन का शव देखा और शोर मचाया, आवाज सुनकर स्थानी लोग सहित रौशन के परिजन वहां पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला । परिजनों ने बताया कि घर से पुरब सड़क में बने डायवर्सन के ऊपर से भी पानी बह रहा है, उसी रास्ता से वे लोग खेत जाते हैं, डायवर्सन पार करने के दौरान रौशन का पैर फिसल गया होगा और पानी में डूबने से रौशन की मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क का कार्य अधूरा होने के कारण बरसात में पानी भर जाता है।
घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना ओपी पुलिस को दी गई, सूचना पाकर पुलिस स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया ।
मृतक किशोर एक बहन और दो भाई में सबसे छोटा था । पुत्र की मौत के हो जाने से मां गीता देवी का रो रोकर बुरा हाल था, एक ही रट लगा रही थी “हमर दुलरुवा बेटा कहाँ छै” बार बार यही बोल कर वह बेहोश हो जाती थी ।