राघोपुर/सुपौल/बिहार : शुक्रवार को राघोपुर थाना में ईद- उल- जोहा(बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि यह जिला बड़ा शांतिपिय है, जबकि अन्य जिला में इस पर्व पर समस्या हुई है । लेकिन सुपौल के किसी भी स्थान पर समस्या उपन्न नही हुई । मैं उम्मीद करता हूं कि लोग सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन के निर्देश का पालन करते हुए बकरीद मनावें। राघोपुर बीडीओ सह आरडीओ सुभाष कुमार ने कहा कि इमारत शरिया एवं सुन्नी बोर्ड़ का भी निर्देश आया है कि लोग घरों में बकरीद का नमाज पढ़े। कहा कि जिला पदाधिकारी सुपौल ने आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में हो रहे शिलान्यास को लेकर लोगो को सतर्क रहने एवं अफवाह पर ध्यान नही देने की बात कही है। उन्होने सोशल मिडिया पर भी सवेदनशील मैसेज पर नजर रखने की बात करते हुए बताया कि कही भी कोई आपत्तिजनक बात सामने आती है तो प्रशासन को सूचना दे।
सीओ जगरनाथ चोधरी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में अबतक किसी पर्व पर कोई घटना नही घटी है, मुझे आशा है कि इसबार भी हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएगे।
इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल प्रसाद यादव, उमेश गुप्ता, मो सलाउद्दीन, रामबाबू,अशोक भगत, रामचन्द्र यादव, मो नूर आलम, बिन्दा प्रसाद गुप्ता, फिदा हुसैन, अताउर रहमान, चंदेश्वर प्रसाद साह, सुजात अली, प्रकाश कुमार यादव, मो सज्जाद, मो जमील अख्तर, रामप्रसाद साह, मो महीउद्दीन, वसीर अहमद, डॉ तजमुल हुसैन, मो नसीरुद्दीन, मो सिकन्दर आलम, मितन यादव, मो जमाल आदि मौजूद थे।