मधेपुरा/बिहार : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कोरोना संक्रमण की जांच से लेकर मरीजों के इलाज, उनके खाने-पीने की व्यवस्था, उनके साफ-सफाई एवं दवाई की उपलब्धता समेत अन्य सुविधाओं को लेकर जिला पदाधिकारी के द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। साथ ही संक्रमित एवं संदिग्ध लोगों की जांच, संक्रमित व्यक्तियों के इलाज उनके खाने पीने रहने की व्यवस्था, साफ-सफाई तथा दवाई की उपलब्धता को लेकर लगातार जिले के अधिकारियों से लेकर प्रमंडलीय के अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर प्रशासनिक एवं चिकित्सकीय कार्यों की समीक्षा की जा रही है। वहीं संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर अन्य अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसका ख्याल रखा जाय।
देखें वीडियो :