
ब्यूरो, मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा रेल कारखाना में देश का सबसे शक्तिहशाली 12 हजार हॉर्स क्षमता वाले इंजन का निर्माण जोरशोर से होने लगा है। बुधवार को पाँच रेल इंजन को मधेपुरा से सहारनपुर के लिए रवाना किया गया है। अब तक मधेपुरा रेल इंजन कारखाना से 43 एसी विद्युत इंजन तैयार कर भारतीय रेल की पटरी पर चलाने के लिए निकाला जा चुका है।
लोको पायलट मनीष कुमार ने बताया कि आज मधेपुरा रेल कारखाना में तैयार पाँच एसी विद्युत इंजन को भारतीय रेलवे को सौंपा गया है, इसी के साथ मधेपुरा रेल कारखाना में अब तक 43 रेज इंजन का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस इंजन को मधेपुरा यार्ड ले जाया जाएगा, फिर वहां से सहरसा, मानसी होते हुए यूपी के सहारनपुर ले जाया जाएगा । भारतीय रेल की पटरी पर 12 हजार हॉर्स क्षमता वाली देश का यह पहला इंजन अभी ईस्ट सेंट्रल रेलवे, नॉर्दर्न रेलवे और एनईआर में परिचालित कराया जा रहा है।
देखें वीडियो :