नालंदा/बिहार : जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है, और धीरे-धीरे सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना संक्रमण अपना दस्तक दे चुका है।
जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित नईसराय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) के मुख्य शाखा में एक व्यक्ति करोना संक्रमित पाए जाने के बाद 3 दिनों के लिए बैंक को बंद कर दिया गया है, बैंक में स्थित एटीएम भी बंद रहेगा। बैंक कर्मी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बैंक प्रबंधक के द्वारा यह निर्णय लिया गया। वहीं बिहारशरीफ प्रधान डाकघर में भी कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्य शाखा प्रबंधक के द्वारा बंद कर नोटिस चिपका दिया गया।
ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नई सराय जो जिले का मुख्य शाखा है और जहां प्रतिदिन बड़ा ट्रांजैक्शन होता रहता है। करोना संक्रमण के कारण कार्यालयों के बंद होने पर सरकारी कार्यों पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है। बैंक ऑफ इंडिया 20, 21 और 22 जुलाई तक बंद रहेगा। जब के प्रधान डाकघर 20 और 21 को बंद रहेगा। अगर देखा जाए तो कोरोना का संक्रमण जिले में तेजी से फैल चुका है और सभी सरकारी कार्यालयों में अपना दस्तक दे चुका है।
दूसरी तरफ बिहारशरीफ प्रखंड के मरौरा गांव के 55 वर्षीय व्यक्ति का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था और इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मृतक के परिजनों के अलावा 50 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया था, जिसमें 14 लोग कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आते ही गांव में खलबली मच गई और जिला प्रशासन के द्वारा मुरौरा गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। घोषित होते ही पुलिस के द्वारा गांव को सील कर दिया गया है, गांव को सील होते ही गांव के लोगों के चेहरे पर काफी खौफ देखा जा रहा है। जनप्रतिनिधि मुरौरा पंचायत के सरपंच रानी देवी एवं उपसरपंच रंजीत कुमार ने लोगों से अपील की है कि घरों से बाहर ना निकले ज्यादा आवश्यकता पड़े तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें या सेनीटाइज करें, सरीरिक दूरी का पूरी तरह पालन करें। कोरोना से डरे नहीं, इस से लड़े। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, घरों पर ही रहें।