मधेपुरा : भाकपा नेता मोहम्मद सुलेमान के निधन से पार्टी और समाज को अपूरणीय क्षति-प्रमोद प्रभाकर

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : भाकपा के वरीय एवं वयोवृद्ध नेता कामरेड मोहम्मद सुलेमान के निधन पर आज यहां उनके पैतृक गांव रहटा के मदरसा परिसर में पार्टी नेता मोहम्मद चांद की अध्यक्षता में लॉक डाउन  का पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।  श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा की मरहूम सुलेमान जैसे कर्मयोगी विरले हीं जन्म लेते हैं। उनके निधन से पार्टी और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि सुलेमान, जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपनी पहचान बनाई थी। वे भाकपा के समर्पित एवं लोकप्रिय नेता थे, उनकी ईमानदारी और सादगी याद किए जाएंगे।

भाकपा नेता प्रभाकर ने कहा कि मरहूम सुलेमान भूमि संघर्ष के योद्धा और कुशल संगठन करते थे,  समतामूलक समाज की निर्माण हीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। किसान सभा के जिला अध्यक्ष, पूर्व मुखिया रामदेव सिंह ने कहा कि सुलेमान सामाजिक सद्भाव एवं संप्रदायिक सौहार्द के प्रबल हिमायती थे,  उनके निधन से समाज को नुकसान हुआ है। माकपा के जिला मंत्री मनोरंजन सिंह ने कहा उनके निधन से वामपंथी आंदोलन को गहरा आघात लगा है। राजद नेता एवं स्थानीय मुखिया मोहम्मद मुख्तार ने कहा कि वे  सामाजिक एकता एवं सद्भाव बनाए रखने में सदैव प्रयत्नशील रहते थे, कांग्रेस के प्रखण्ड अध्य खोखा सिंह ने कहा कि सुलेमान सदैव समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे, जदयू नेता विनोद दास ने कहा कि वह एक राजनीतिक कार्यकर्ता से पहले समाजसेवी थे। भाकपा के अंचल मंत्री उमाकांत सिंह ने कहा कि सुलेमान के निधन से पार्टी संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है, वे संगठन के रीढ़ थे, उनके द्वारा किए गए काम सदैव अनुकरणीय रहेगा।

इस अवसर पर राजद नेता मोहम्मद सूरज, कांग्रेसी नेता नवीन गुप्ता, भाकपा नेता दिगंबर झा, सचिदा शर्मा, चंद्रशेखर पौदार, मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद दाऊद, छेदन शर्मा, धनुष शर्मा, योगी शर्मा, मोहम्मद दिलेर, सिकंदर राम आदि ने दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि दी एवं उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

मौक़े पर कॉमरेड सुलेमान अमर रहे, सुलेमान के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे के नारों के साथ श्रद्धांजलि सभा की समाप्ति हुई।


Spread the news