मधेपुरा/बिहार : जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, जिले के अधिकांश लोग भी इसके प्रति सजग हो चुके हैं एवं लॉकडाउन तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये निर्देश का अनुपालन भी कर रहे हैं, लेकिन अभी भी सड़कों पर कुछ ऐसे लोग दिख जायेंगे, जिन्हें अपनी तो अपनी औरों की भी कोई फिक्र नहीं है। उन्हें ना तो सड़कों पर तैनात पुलिस प्रशासन से और ना ही कोरोना संक्रमण से कोई डर है, ऐसे लोगों की नासमझी ही जिले को खतरे में डाल रहा है, साथ ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं ऐसे लोग जो पूरी तरह सजग हैं, उनके मंसूबे पर पानी फेर रहा है। सड़कों पर अभी भी कई लोग बिना मां के धड़ल्ले से घूम रहे हैं, हालांकि पुलिस प्रशासन की नजर पड़ने पर उनसे चालान वसूला जा रहा है एवं आगे से मास्क पहनकर सड़कों पर आने की हिदायत दी जा रही है, साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क खरीदकर पहनने का निर्देश भी दिया जा रहा है, लेकिन ऐसे लोगों की लापरवाही का खामियाजा अन्य लोगों को भुगतना पड़ेगा. लोगों को जिले में कोरोना संक्रमण के स्थिति को समझने की जरूरत है।
देखें वीडियो :