मधेपुरा : नाबालिग लड़की अपहरण के जुर्म में बिहार पुलिस के जवान पर प्राथमिकी दर्ज,  गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार :  कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत भतनी ओपी में तैनात बिहार पुलिस के जवान पर नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। हलांकि अपहृत नाबालिग लड़की अपहरण के दूसरे दिन (सोमवार को) अपने घर पंहुच गई है। इस मामले में अपहरण के आरोपी, बिहार पुलिस के जवान को पुलिस कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं नाबालिग लड़की का मेडिकल जांच  एवं न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान कराने के लिए मधेपुरा न्यायालय भेजा गया है।

जानकारी अनुसार भतनी ओपी क्षेत्र के टेगराहा सिकीयाहा पंचायत स्थित भोकराहा गांव,  वार्ड नंबर 7 निवासी अनमोल सरदार के आवेदन पर कुमारखंड थाना में थाना कांड संख्या 171 /2020 दर्ज कर लिया गया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक अनमोल सरदार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 5 जुलाई की सुबह मेरी 14 वर्षीय भतीजी शौच करने के लिए गई थी। चार-पांच घंटे बाद बीत जाने के बावजूद घर नहीं लौटने पर अपने स्तर से खोजबीन करने के पश्चात भी पता नहीं चला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 5 जुलाई को ही संध्या में जानकारी मिली कि भोकराहा पीकेट पुलिस कैम्प में प्रतिनियुक्त बिहार पुलिस के जवान  नागेंद्र कुमार ने मेरी नाबालिग भतीजी को शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया है। परंतु सिपाही नागेंद्र मेरी भतीजी को कहां ले गया है, इस आशय की जानकारी नहीं हो पाई। पुलिस कैंप में तैनात गार्ड से भी पूछने पर दूसरे कार्ड के द्वारा बताया गया कि नागेंद्र कहीं निकला है, जो अभी तक नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को एकाएक  मेरी भतीजी घर आ गई।  पूछने पर बताई की भोकराहा पुलिस कैंप के सिपाही नागेंद्र कुमार अपहरण कर ले गया था। कहां रखा था इसकी जानकारी मेरी भतीजी को नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि नाबालिग लड़की और बिहार पुलिस के जवान के बीच गत माह से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी भी करना चाह रहे थे।  परन्तु जैसे ही बिहार पुलिस के जवान के विवाहित होने की जानकारी लड़की को मिली तो मामला बिगड़ गया।

भतनी ओपी अध्यक्ष परशुराम दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के चाचा अनमोल सरदार के आवेदन के आलोक में बिहार पुलिस के जवान नागेन्द्र कुमार के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है। वहीं   भोकराहा पीकेट पुलिस कैम्प से आरोपी बिहार पुलिस के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार बिहार पुलिस के जवान को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।  


Spread the news
Sark International School