सुपौल : प्रखंड किसान सलाहकार समिति का गठन

Sark International School
Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट:

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में बुधवार को प्रखंड किसान सलाहकार समिति का गठन किया गया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से डहरिया निवासी जयशंकर पांडेय को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बीएओ श्री पासवान ने नवचयनित अध्यक्ष श्री पांडेय को माला पहनाकर सम्मानित करते उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया।

बीएओ ने बताया कि श्री पांडेय प्रगतिशील यूवा किसान हैं और सभी सिजन की खेती बारी में अग्रणी भूमिका में रहते हैं, कृषि क्षेत्र से जुड़े आयोजन व कार्यक्रमों में भी इनका सहयोग मिलता रहा है।  श्री पांडेय के अध्यक्ष बनने से कृषकों के अलावे विभागीय कर्मियों को इनके अनुभव का लाभ मिलेगा, अध्यक्ष श्री पांडेय ने भी सबों का आभार व्यक्त करते कहा कि कृषि विभाग और किसान के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास करेंगे, ताकि आधुनिक खेती बारी को बढावा देकर किसानों को समृद्ध बनाया जा सके। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य

शालीग्राम पांडेय, पूर्व अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, तकनीकी प्रबंधक विरेंद्र कुमार, सूवोध कुमार, चंदन कुमार, नरेंद्र, समन्वयक वरूण भारती, कार्यपालक सहायक सुभाष कुमार, लेखापाल विवेकानंद किसान इंद्रनारायण कुसियैत, अरविंद यादव, विरेंद्र मंडल, लालबहादूर आदि उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School