छातापुर से संवाददाता रियाज खान की रिपोर्ट : छातापुर/सुपौल/बिहार : नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, सेवा शर्त सहित सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखण्ड इकाई छातापुर की बैठक बीआरसी परिसर में सोमवार को प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि हड़ताल समाप्ति के दौरान सात सूत्री मांगों को लेकर सरकार और संघ के बीच समझौता हुआ था कि लाॅकडाउन समाप्ति उपरांत मांगों को पुरा किया जाएगा । लेकिन अनलाॅक शुरू होने के बाद भी सरकार द्वारा वार्ता के लिए नही बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि सरकार अविलंब वार्ता कर मांगें पुरी करें, अन्यथा सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ जहाँ जोरदार आन्दोलन किया जाएगा। वही आगामी चुनाव में सरकार समर्थित प्रत्याशी के विरुद्ध वोट किया जाएगा।
बैठक में शिक्षकों ने कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संघ की ओर से घोषित भावी एम एल सी उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल को जीताकर सदन भेजने का संकल्प लिया । बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रेम पाठक, प्रखण्ड मीडिया प्रभारी बिरेन्द्र भास्कर, संरक्षक रईस आलम, श्यामसुन्दर शर्मा, बिनोद साह, चंदन यादव, रमेश ठाकुर, सत्यदेव राम, कलानंद दास, अलख कुमार अकेला, अशोक कुमार मंडल, अभिलाषा कुमार, रमेश ठाकुर, बिजय साह,शंकर कुमार, मासूम राजा आदि मौजूद थे ।