नालंदा : जिला पदाधिकारी ने नगर निकायों के साथ की बैठक

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज नगर निगम बिहारशरीफ, नगर परिषद हिलसा, नगर पंचायत राजगीर, नगर पंचायत इस्लामपुर एवं नगर पंचायत सिलाव के पदाधिकारियों के साथ नाला उड़ाही, जल निकास एवं नल जल की योजना को लेकर समीक्षात्मक बैठक की।

 विगत वर्ष बख्तियारपुर रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग 20 के पश्चिमी क्षेत्र में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई थी। जिला पदाधिकारी ने विगत वर्ष के अनुभव के आधार पर सभी संभावित प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर उपयुक्त कार्रवाई एवं तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया।

 रांची रोड में किसान सिनेमा के पास निर्माणाधीन पुल को लेकर बनाए गए डायवर्शन को नदी में पानी का बहाव आने पर तोड़ना होगा। उसके लिए स्थल निरीक्षण कर वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पानी के बहाव वाले जल संरचनाओं में भी जलकुंभी आदि के कारण होने वाली बाधा का भी आकलन कर इसकी सफाई एवं उड़ाही के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। नगर परिषद हिलसा तथा नगर पंचायत राजगीर/ इस्लामपुर एवं सिलाव में भी नाला उड़ाही का कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने अतिरिक्त मानव बल एवं मशीन लगाकर नाला उड़ाही का कार्य अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

 सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों को वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर इस संबंध में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जलजमाव को दूर करने के लिए आवश्यकतानुसार वाटर पंप आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी पदाधिकारियों को नल जल की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

 नगर निकाय क्षेत्रों के सर्वेक्षित परिवारों के बीच चार-चार मास्क एवं साबुन का वितरण अविलंब सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त अंशु अग्रवाल,आपदा प्रभारी सहित विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School