
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : शनिवार को सदर प्रखंड के मधुबन पंचायत के तुरकाही गांव की मुख्य सड़क निर्माण के काम में अनियमितता बरतने को लेकर आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया । सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर कर संवेदक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि पर काम में लापरवाही बरतने को लेकर जमकर नारेबाजी की । प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य 2019 में ही पूरी हो जानी चाहिये थी, लेकिन संवेदक की मनमानी एवं संबंधित विभाग की उदासीनता के कारण सड़क निर्माण कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया है । जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
