मधेपुरा : कुलपति ने अंगीभूत महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों के साथ की बैठक, जारी किया प्रस्तावित एकेडमिक एवं परीक्षा कैलेंडर  

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को कुलपति प्रो डा ज्ञानंजय द्विवेदी ने बीएनएमयू के सभी अंगीभूत महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों के साथ एक आवश्यक बैठक की। बैठक के दौरान कुलपति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय हम सबों का है, हम सबों को मिलकर इसका विकास करना है, यह सच है कि हमारे पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, लेकिन जितना संसाधन है, उतने में ही हमें बेहतर काम करना है। हम सबों को विश्वविद्यालय के विकास में अपनी पूरी शक्ति लगानी है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन नैक मूल्यांकन के लिये प्रतिबद्ध है, सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी प्रधानाचार्य इस दिशा में आवश्यक कदम उठायें, सभी टीम भावना से काम करें, नैक मूल्यांकन में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिये।

विज्ञापन

परीक्षा समाप्त होते ही शुरू कर देना है उस पेपर का मूल्यांकन : कुलपति ने कहा कि हम सबों को मिलकर शैक्षणिक गुणवत्ता के विकास पर ध्यान देना है। गर्मी छुट्टी में भी ऑनलाइन टीचिंग जारी रखना है। कुलपति ने कहा कि हमें ससमय परीक्षाफल देना है एवं पेंडिंग की समस्या का स्थाई समाधान करना है, किसी पेपर की परीक्षा समाप्त होते ही हमें उसका मूल्यांकन शुरू कर देना है। पूरी परीक्षा समाप्त होने का इंतजार नहीं करना है, हमें परीक्षा समाप्त होते ही तुरंत रिजल्ट देने का प्रयास करना है, साथ ही हमें मूल्यांकन एवं टेबुलेशन के दौरान ही इस बात का ख्याल रखना चाहिये कि पेंडिंग हो ही नहीं। बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा मानकों को पूरा करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। प्रधानाचार्यों को निदेशित किया गया कि परीक्षा केंद्र में सभी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। आगामी परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र बढ़ा दिया जायेगा। परीक्षार्थियों को ग्रुप में बांटा जायेगा, जरूरत के अनुसार गृह जिला में सेंटर होगा।

जारी किया गया प्रस्तावित एकेडमिक एवं परीक्षा कैलेंडर : बैठक में प्रस्तावित एकेडमिक कैलेंडर एवं परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया। इसके अनुसार स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा 22 अगस्त से होगी। स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 29 अगस्त से होगी, स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा 10 अगस्त से होगी, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस), दिसंबर 2018 एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर, जून 2019 की परीक्षा 27 जुलाई से होगी।

 इस अवसर पर कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, डा अशोक कुमार सिंह, टीपी कॉलेज महाविद्यालय के प्राचार्य डा केपी यादव, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डा केएस ओझा, डा संजीव कुमार, डा डीएन साह, डा अनिलकांत मिश्र, डा जगदेव प्रसाद यादव, डा सिद्धेश्वर काश्यप, पीआरओ डा सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School