
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा
कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगरवाड़ा पंचायत, वार्ड नंबर एक में मंगलवार की देर रात धारदार हथियार से एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई । हत्या की खबर से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है । हत्या का कारण मृतक युवक की पत्नी का युवक के बड़े भाई के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है। घटना सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि मृतक प्रदीप दास मंगलवार की रात खाना खाकर अकेले एक कमरे में सोया हुआ था , उसू दौरान घर में घुस पर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई ।
