नालंदा : कोरोना का कहर जारी, 6 और नए केस,संख्या बढ़ाकर हुई 132, अफवाहों का बाजार गर्म

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

 नालंदा/बिहार  : जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और लगातार इस की संख्या में वृद्धि होती जा रही है।

 मंगलवार को जिले में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 132 हो गई है। बिहार शरीफ प्रखंड-1, सिलाव प्रखंड-2 और एकंगर सराय प्रखंड के 3 व्यक्ति करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिलाव प्रखंड के दो व्यक्ति करोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन बनने का सिलसिला शुरू हो गया है ।

ज्ञात हो कि 4 जून को एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसके बाद उनके संपर्क में आए परिवार के लोगों को शैंपीलिंग किया गया था, जिसमें संक्रमित मरीज के सम्पर्क में रहने वाले संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसमें उनकी मां 60 वर्षीय और उनका पुत्र 13 वर्षीय मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जबकि एकंगरसराय में तीनों पॉजिटिव पाए गए, मरीज प्रवासी बताया जा रहे हैं, 56 साल के एक व्यक्ति एवं 20 साल का एक व्यक्ति जो चेन्नई से लौटे थे और तीसरा व्यक्ति 41 साल का जो गुड़गांव से लौटा था वह सभी पॉजिटिव पाए गए है। बिहार शरीफ प्रखंड के 37 साल के व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ट्रूनेट मशीन ने इस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद सैमसंग जांच के लिए पटना भेजा गया था।

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के संख्या में वृद्धि होने के बावजूद जनता बिल्कुल जागृत नहीं है और खुलेआम बाजारों में बगैर मास्क मुंह में लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे करोना संक्रमण की खतरा बढ़ने की संभावना दिख रही है। इसलिए कि इस वैश्विक महामारी बीमारी की एक ही उपचार है सुरक्षा और बचाव। लेकिन आम जनता की ओर से पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा है बिहार शरीफ शहर के बाजारों में 50% लोग बगैर मुंह में मांस लगाए सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग यानी शरीर दूरी की तो कोई पालन ही नहीं किया जा रहा है, जब के जिला प्रशासन के द्वारा जनता को जागृत करने के लिए सभी प्रखंडों में गाड़ी के माध्यम से करोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और जागरूकता रथ पूरे जिले में घूम-घूम कर जनता को जागृत कर रही है, फिर भी जनता इसकी अनदेखी कर रही है जिससे और भी तेजी के साथ करोना का संक्रमण फैलने की संभावना प्रबल हो रही है।

 जिले में अब तक 132 करोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसमें 103 पॉजिटिव मरीज स्वास्थ्य लाभ पाकर अपने घरों को लौट चुके हैं और होम क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं और 28 करोना संक्रमित मरीज का उपचार चल रहा है, जबकि  1 करोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी है। दूसरी ओर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में करोना को लेकर अफवाहों का बाजार पूरी तरह गर्म है। जिससे जनता काफी भयभीत है।


Spread the news
Sark International School