जिले मे बढ़ते संक्रमण रोकथाम के लिए लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए जिला अधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय परिसर से जिले के सभी प्रखंड के लिए हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया ।
जिला अधिकारी कौशल कुमार ने बताया जिले के हर प्रखंड के लिए एक-एक गाड़ी रवाना किए हैं । जो लोगों को मास्क के संबंध में जागरूक कर रहे हैं। ताकि संक्रमण का खतरा से बचा जा सके । जबकि जिले में अभी भी संक्रमण का खतरा है। जिसका एकमात्र उपाय मास्क है। जिससे हम लोग बच सकते हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया कि बेवजह घर से ना निकले अगर ज्यादा जरूरी काम है तभी घर से निकले और मास्क जरूर लगाएं ।
जिलाधिकारी ने बताया जीविका दीदी को लगभग 12 लाख मास्क अगले 15 जून तक सभी ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने का निर्देश दे दिया गया है। जबकि अभी तक में 3 लाख मास्क का वितरण जीविका दीदी के माध्यम से हो चुका है।