नालंदा : करोना जंग जीतकर लौटे डॉक्टर जहांगीर ने किया पदभार ग्रहण, सिविल सर्जन ने किया भव्य स्वागत

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला के बिहार शरीफ सदर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जहांगीर ने 50 दिनों के बाद फिर से अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

इस अवसर पर सदर प्रखंड अस्पताल में एक समारोह का आयोजन कर स्वागत किया गया। नालंदा के सिविल सर्जन सहित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने इस स्वागत समारोह में भाग लिए और करोना योद्धा डॉक्टर जहांगीर के स्वस्थ होने पर कर्मियों ने प्रसंता जाहिर करते हुए खुशी का इजहार किया। सिविल सर्जन डॉक्टर राम सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तो वहीं डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अंग वस्त्र और फूलों का हार पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस तरह डॉक्टर जहांगीर चिकित्सा करोना को हराकर जनसेवा में फिर जुड़ गए हैं।

ज्ञात हो कि 19 अप्रैल को डॉक्टर जहांगीर करोना पॉजिटिव पाए गए थे इसके बाद उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी और उनके वजह कर करोना का एक लंबा चेन भी चला और शहर का एक मुहल्ला काफी प्रभावित हुआ जिस चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग को काफी परिश्रम करने के बाद सफलता पाई।

 इस अवसर पर करोना योद्धा डॉक्टर जहांगीर ने बताया की सरकार के दिशा निर्देश का पूरी तरह पालन करते हुए इस जंग को हम जीत सकते हैं उन्होंने कहा करोना से बचाव के लिए साफ सफाई पर पूरा ध्यान देना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में होना चाहिए, हर व्यक्ति को मुंह पर मास्क लगाना चाहिए तभी हम करोना को हराकर हम जंग जीत सकते हैं। इस तरह करोना योद्धा डॉक्टर जहांगीर ने करोना से बचने के तीन उपाय बताएं और उन्होंने कहा उपायों के साथ ही हम लोगों को अभी जीना होगा।

इस अवसर पर काफी संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड के चिकित्सक प्रभारी डॉक्टर जहांगीर को भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान काफी संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School