
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार:आज भारत एक पूर्ण पुलिस राज्य में बदल रहा है और ऐसे समय में जब दुनिया के देश भी युद्ध को रोक रहे थे, पुलिस राज्य और अत्याचारी सरकार ने लोगों के खिलाफ कोरोना महामारी से लड़ने के लिए युद्ध शुरू कर दिया। झूठे आरोप लगाकर और गंभीर प्रावधान लगाकर छात्र छात्राओं, कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों को कैद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो अभी भी जारी है।
यह बात एसडीपीआई बिहार के प्रदेश अध्यक्ष नसीम नदवी ने कही। उन्होंने आगे कहा कि अब दुनिया भर में दबे-कुचले वर्ग आगे आ रहे हैं और अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं, खासकर अमेरिका में। उदाहरण के लिए, हमारे देश की फासीवादी सरकार और फासीवादी शक्तियों को भी इससे सबक सीखना चाहिए। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि अगर सरकार जल्द ही देश में सरकारी आतंकवाद और नस्लीय पूर्वाग्रह और हिंसा को नहीं रोकती है, तो यहाँ के लोग विरोध करने के लिए मजबूर होंगे। यह अत्याचारियों के अंत में समाप्त होगा।
