मधेपुरा : मोदी और नीतीश सरकार, गरीब विरोधी सरकार –प्रो. खालिद

Spread the news

चौसा से नौशाद आलम की रिपोर्ट :

चौसा/मधेपुरा/बिहार : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आहृवान पर राजद द्वारा आयोजित ग़रीब अधिकार दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रो खालिद के नेतृत्व में राजद महिला जिलाध्यक्ष सिमा गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार मार्शल आदि ने अपने-अपने निवास स्थान पर दिन के 11 बजे से थाली पीट कर बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के गरीब बिरोधी, किसान बिरोधी, युवा बिरोधी, श्रमजीवी वर्ग लोगो के जीवन को संकट में डालने के खिलाफ अपना विरोध जताया ।

विज्ञापन

इस मौके प्रो खालिद ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए प्रति एक व्यक्ति पर अधिक ख़र्च दिखाया गया, लेकिन प्रवासियों के बीच में इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई |यह सरकार गरीब और गरीबी को मजाक बना के रख दी है । गरीबो को सिर्फ वोट बैंक समझती है। वहीं सिमा गुप्ता ने कहा कि ऐसी जनविरोधी सरकार का हमलोग पुरजोर विरोध कर रहे है । जितने श्रमजीवी वर्ग के लोग बाहर से पैदल, साइकल मोटर साइकिल के अलावा भिन्न भिन्न साधन से आए, कुछ लोग रास्ते मे ही दम तोड़ दिए, लेकिन उनलोगों को अभी तक कोई सुविधा नही दी गई ।

मौके पर इमरान आलम, सचिदानंद चौधरी, अमित कुमार, महबूब आलम आदि उपस्थित थे ।


Spread the news