मधेपुरा/बिहार : रविवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवाहन पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईशा असलम के नेतृत्व में श्रमिक मजदूरों के सम्मान में थालीपीठ कर गरीब अधिकार दिवस मनाया। मौके पर उपस्थित युवा जिलाध्यक्ष राजेश टाइगर एवं रंजीत यादव ने कहा कि कोरोना काल में लोग बीमार भूख तथा बेरोजगारी से मर रहे हैं। वही भाजपा सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संवेदनहीन होकर डिजिटल रैली कर रही है, जो अत्यंत ही दुखद है।
पूर्व विश्वविद्यालय प्रभारी नीतीश यदुवंशी एवं विश्वविद्यालय कार्यकारिणी सदस्य माधव यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में हर तरफ सरकार के इशारे पर अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है. इस कोरोना काल में लोग खुद-ब-खुद डरे एवं सहमे हुए हैं, फिर भी सरकार श्रमिक पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपनी मानसिकता को जाहिर कर रही है। सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए तरह-तरह का बखेड़ा खड़ा कर रही है। छात्र राजद नेता अरुण कुमार एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष आशीष आदर्श ने कहा कि श्रमिकों का पेट एवं थाली खाली है, लेकिन सरकार को श्रमिकों से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। श्रमिक बेरोजगार होकर घर बैठ गए हैं। कोरोना काल में आम जनता त्रस्त है और सरकार एयर कंडीशन में मस्त है। सदर प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू कुमार एवं कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह श्रमिकों के लिए अभद्र भाषा का चयन किया है, वह अत्यंत ही शर्मनाक है।
मौके पर विक्की कुमार, ज्योतिष कुमार, नवीन कुमार कृष्णा, अक्षय कुमार, सोनू निगम, रंजीत कुमार, सूरज कुमार, पवन कुमार, सिट्टू शेम, विकास कुमार, विकास, मनीष कुमार, मृत्युंजय कुमार, मनीष यादव, मुन्ना कुमार, राधे कुमार समेत अन्य छात्र राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।