
उप संपादक
दरभंगा/बिहार : जैसा कि मालूम है कि करोना महामारी अभी व्यापक रूप में हर जगह फैली हुई है। इस स्थिति में करोना महामारी से बचाव हेतु बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना, अंतर्गत निबंधित धार्मिक स्थल यथा मस्जिद, इमामबाड़ा आदि के खोले जाने के साथ महत्वपूर्ण सावधानियां बरती जानी अति आवश्यक है।
उक्त बातें दरभंगा शहर के किलाघाट की शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना वारिस अली ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए दरभंगा जिले के तमाम मस्जिदों के इमामों, कमेटियों तथा सभी अमन पसंद मुसलमानों से खास अपील करते हुए यह उक्त बातें कहीं।
इस खास बैठक में दरभंगा के काज़ी ए शहर मुफ्ती अब्दुल गफ्फार साकिब,नायाब काज़ी मुफ्ती फैजानुल रहमान सुब्हानी, मुल्ला हलीम खान मस्जिद के इमाम मौलाना इमाम हुसैन मिस्बाही, सामाजिक कार्यकर्ता फवाद गजाली, नुरुल इस्लाम आदि भी मौजूद थे।
