दरभंगा : ए केटेगरी सिटी से आये प्रवासियों को 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन मे रखा जायेगा -डीएम

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉक डाउन अवधि में 40000 से अधिक प्रवासी कामगार दरभंगा जिला में आ चुके है। प्रवासी कामगारों का आने का सिलसिला अभी भी लगातार जारी है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ” ए ” केटेगरी के सिटी से आने वाले सभी प्रवासी कामगारों को अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक के लिए प्रखंड/पंचायत क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसके बाद वे लोग एक हफ्ते होम क्वारंटाइन में रहेगे।

जिलाधिकारी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा मुम्बई, पूणे, दिल्ली, गाजियाबाद, सूरत, अहमदाबाद, फरीदाबाद, गुरूग्राम, नोएडा, कोलकता एवं बगलौर को ए केटेगरी में वर्गीकृत किया गया है। इन शहरों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के रैण्डम सैंपल टेस्टिग एवं राज्य के बाहर से लगातार आ रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्रेड ए सिटी के प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन मे अनिवार्य रूप से रखने का निदेश दिया गया है। इन शहरों से आने वाली महिला प्रवासी कामगारों को भी 14 दिनों तक प्रखंड क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को राज्य के बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों का प्रखंड स्तरीय कैंप में  निबंधन कराकर उन्हे क्वारंटाइन कराने का निदेश दिया है।


Spread the news
Sark International School