सुपौल : घायल का इलाज के दौरान मौत, मातम 

Sark International School
Spread the news

छातापुर से संवाददाता रियाज खान की रिपोर्ट : 

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थानाक्षेत्र के कटहरा पंचायत स्थित वार्ड नंबर-3 में सार्वजनिक काली मंदिर परिसर में घर बनाने से मना करने पर हुई मारपीट की घटना में जख्मी एक व्यक्ति की पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य चार जख्मियों का उपचार स्थानिय स्तर पर चल रहा है।

जानकारी अनुसार मारपीट की घटना बीते गुरूवार को हुई थी जहां एक ही पक्ष के पांच जख्मियों में मृतक 30 वर्षिय विजय साह के अलावे सहदेव साह, कुंदन साह, शिबो साह व देवनारायण साह शामिल है। विजय के मौत की खबर के बाद उसके परिजनों में कोहराम मची हुई है। मामले में पुलिस ने शनिवार को पांच लोगों के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। जबकि रविवार को पहुंचे शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता सहदेव यादव ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि बीते गुरूवार को कमल साह, दिलखुश साह, प्रदीप साह, भूषण साह व जयबल्लव साह सभी मिलकर काली मंदिर से सटे जमीन पर अवैध रूप से घर बना रहे थे। उनके द्वारा तथा समाज के द्वारा भी घर बनाने से मना किया गया, तो वे लोग वहां से चले गए। कुछ देर बाद पुनः सभी लोग आ धमके और उक्त स्थल पर जबरन घर चढाने लगे, मना करने पर आरोपियों ने मिलकर राॅड व डंडे से उनलोगों पर प्रहार कर दिया।  विजय के सिर पर राॅड के प्रहार से वह बेहोश हो जमीन पर गिर गया। इस क्रम में बचाने आये देवनारायण साह के उपर प्रहार कर उसका हाथ तोङ दिया गया।

 परिजनों ने बताया कि विजय को अचेतावस्था पीएचसी छातापुर लाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा रेफर करने के बाद पहले पूर्णिया फिर पीएमसीएच पटना ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की पत्नी निभा देवी के अलावे उसके तीन मासूम बच्चे हैं। इस बावत थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने पुछने पर बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 88/20 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Spread the news
Sark International School