मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज पराखंड अंतर्गत हरिपुरकला पंचायत की मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने विभिन्न गांवो में स्क्रीनिंग मशीन से लोगों का टेंपरेचर जांच कर जागरूक किया।
इस दौरान डां लक्ष्मी कुमारी ने कहा बिहार के भी कई जिलों में कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से अपना पांव बढ़ा रहा है। अब तक 850 से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वायरस महामारी से बचाव को लेकर लगातार सेवा में तत्पर मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुरकला में टेंपरेचर जांच कर लोगों को जागरूक करते हुए हरिपुर कला पंचायत की मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने फिर से मास्क, डिटोल साबुन एवं बिस्कुट के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक किया।
डॉक्टर लक्ष्मी कुमारी ने करोना वायरस से बचाव के लिए स्क्रीनिंग मशीन से लोगों का टेंपरेचर जांच कर जागरूक किया। डॉक्टर लक्ष्मी ने कहा जिन लोगों को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है या जो लोग दूसरी जगहों से आये हैं। उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जो कि निशुल्क सेवा है। बिहार सरकार ने सभी क्वारेंटाइन सेंटर पर भोजन एवं रहने की सुविधा दी है ओर मुखिया लक्ष्मी ने कहा व्यवस्था को ओर अच्छा से दुरुस्त करना चाहिए।
मौके पर उपस्थित समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, वार्ड पार्षद जेलु मंडल, भूत पूर्व उप मुखिया राजेश कुमार, धीरेंद्र यादव, ललन कुमार यादव, संतोष कुमार, बेचन मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।