नालंदा : कोटा से स्पेशल ट्रेन के द्वारा छात्र-छात्राओं को लेकर ट्रेन पहुंची बिहार शरीफ, छात्रों की आंखें खुशी से हुई नम

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के रेल स्टेशन पर 2:30 पर कोटा से छात्र-छात्राओं को लेकर स्पेशल ट्रेन बिहार शरीफ पहुंची। स्पेशल ट्रेन में नालंदा के अलावे पड़ोसी जिलों के छात्र पहुंचे। 24 बोगी वाले स्पेशल ट्रेन में 1 से 17 बोगी में नालंदा के 740 छात्र और छात्राएं थी जब के 7 बोगी में पड़ोसी जिले के नेवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद, अरबल, जमुई और जहानाबाद के 328 छात्र-छात्राएं थी, पड़ोसी जिले के छात्र छात्राओं को पहुंचाने के लिए और जिला व अन्य जिला के छात्र छात्राओं को पहुंचाने के लिए 40 बसों का व्यवस्था किया गया था। इन बसों के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में छात्र-छात्राओं को पहुंचाया गया जबकि कुछ छात्र को बिहार शरीफ के कारगिल बस स्टैंड में पहुंचाया गया जहां से सभी को अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में भेजा गया।

पड़ोसी जिला के सभी छात्र-छात्राओं को बस के माध्यम से उनके स्थान तक पहुंचाया गया। 2:30 पर जैसे ही कोटा से चलकर स्पेशल ट्रेन बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पहुंची उनके स्वागत के लिए पहले इसे बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजा कर तैयार रखा गया था ट्रेन पर उतरते ही छात्र-छात्राओं का स्वागत जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस कप्तान निलेश कुमार, नगर आयुक्त अंशु अग्रवाल के अलावा सभी अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जब के पुलिस कप्तान निलेश कुमार खुद छात्र-छात्राओं के समान को उठाने में सहायता प्रदान करते हुए दिखाई दिए। ट्रेन से उतरते ही सभी छात्र छात्राओं का स्क्रीनिंग, सनराइज इन मास और उसके साथ साथ खाने-पीने के पैकेट उपलब्ध कराया गया और सभी छात्र छात्राओं को जांच करने के बाद अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय भेजा गया इस तरह स्टेशन पहुंचते ही छात्र-छात्राओं के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।

इस तरह कोटा में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों के बीच काफी खुशी की लहर देखी गई।


Spread the news
Sark International School