दरभंगा/बिहार : आज युवा राजद के जिला सचिव मो.तहसीन आलम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के आह्वान पर आज 1 मई को सुबह 10 से 12 बजे तक सामाजिक दूरी बना कर अपने घर पर परिवार के सदस्यों के साथ अनशन पर बैठे ।
अनशन का उद्देश्य बिहारी छात्र, मजदूर एवं युवा जो बिहार से बाहर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं जिनकी वापसी के लिए केंद्र की सहमति के बाबजूद भी बिहार सरकार आनाकानी कर रही है। दुसरे राज्य में छात्र, मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। अन्न-अन्न के लिए तरस रहे हैं, उनके बच्चे बिलख रहे हैं अवाम में त्राहिमाम है परन्तु ये निरंकुश सरकार सुन नहीं रही है। ऐसी परिस्थिति में हम लोग अनशन कर लोकतांत्रिक प्रकिया से इस सरकार को आने वाले समय में उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया और बिहार एवं बिहारी के सम्मान के लिए जो भी हो सकता हैं हमारी पार्टी वह काम करेगी।
मौके पर मौजूद सद्दाम हुसैन, नवाज अली, मो० जमाल, मोनाजीर मौजूद थे। हालांकि देर शाम फँसे हुए लोगो के लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने की बात की है।