दरभंगा/बिहार : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के निर्देश पर एसएसपी बाबू राम ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी शुरू कर दी है। काम को सरलता के साथ करने के लिए पंचायत स्तर पर कोरोनावायरस समिति गठित करने का निर्देश दिया है। समिति के सदस्य गांव में घूम घूम कर लोगों को कोरोना वायरस बचाओ एवं अफवाह से बचने के लिए जागरूक करेंगे।
वही समिति के सदस्य सब्जी बाजार डाकघर बैंक आदि जगहों पर उपस्थित होकर लोगों को सोशल डिस्टेंस में रहने के लिए प्रेरित करेंगे। शहर में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण जिला पुलिस कोरोनावायरस के लिए व्यापक पैमाने पर कार कर रहे हैं और किस तरह लोगों को बचाया जाए उसकी योजना तैयार कर रही है।
उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्य पुलिस मित्र नशा मुक्ति के सदस्यों शामिल कर पंचायत तो मैं कोरोना वायरस बचाव के लिए गठन किया जाए। राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की शिनाख्त कर संबंधित थाना एवं पदाधिकारियों की इसकी सूचना दी जाए। उन्होंने कोरोना वायरस समिति के सदस्यों को व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराया है। एसएसपी का व्हाट्सएप नंबर 9431812292 सिटी एसपी का व्हाट्सएप नंबर 9473191721 एवं कंट्रोल रूम नंबर 06272-251105 इस नंबर पर सूचना देने को कहा गया है।