सुपौल : सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर मौत, पाँच गंभीर रूप से घायल

Sark International School
Spread the news

रियाज खान की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/सुपौल : छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित हरिहरपुर कबीर चौक के महज 200 गज उतर एसएच 91 पर मंगलवार की अहले सुबह तेज रफ्तार पिकअप वैन के पलटने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वहीं पांच व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी लोग छातापुर से फारबिसगंज सब्जी लाने जा रहे थे।  

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनमोल कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक महिला सहित सभी जख्मियों को इलाज के लिए छातापुर पीएचसी लाया। डियूटी पर मौजूद चिकित्सक ने सभी घायलों की नाजुक स्थिती को देखते हुए वहां से सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

जानकारी अनुसार पिकअप पर सवार सभी लोग छातापुर से फारबिसगंज सब्जी लाने जा रहे थे। उसी क्रम में हरिहरपुर वार्ड नम्बर 10 स्थित एसएच 91 पर तेज रफ्तार रहने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे क्रिपु कोरोरिया के घर से टकराकर गाड़ी पलट गई। 

जिसमें चुन्नी पंचायत निवासी मो मोजिम की 35 वर्षीय पत्नी शमसा खातून की मौके पर मौत हो गई। वहीं लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत निवासी 25 वर्षीय संतोष कुमार , 25 वर्षीय मंगल मोदी, छातापुर पंचायत निवासी 21 वर्षीय गौतम कुमार मुखिया गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। छातापुर पंचायत निवासी जयराम की पत्नी 40 वर्षीय अनिता देवी, माधोपुर पंचायत के हरिहरपुर गांव निवासी 60 वर्षीय कृपानंद यादव को मामूली चोटें लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से चल रही पिकअप वैन का अचानक स्ट्रिंग फेल हो जाने के कारण ये दुर्घटना घटी है।

 जबकि घटना उपरांत चालक मौके से फरार हो गया। वही घटना स्थल पर पलटी पिकअप वैन के आगे पीछे नम्बर नहीं रहने के कारण लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि बिना नम्बर बोर्ड के गाड़ी का सही कागजात है या फिर नहीं । यह चर्चा चौक चौराहे पर चल रही है । बताया जाता है कि उक्त गाड़ी करवाना निवासी बिनोद साह का है। इस बावत थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है । इस बाबत आवेदन के आलोक में प्रार्थमिकी दर्ज की जा रही है ।


Spread the news
Sark International School