नालंदा/बिहार : जिला भाकपा माले कार्यालय कमरुद्दीन गंज बिहार शरीफ में भाकपा माले के देशव्यापी कार्यक्रम के तहत थाली – तसला – डिब्बा आदि बजाया गया और केंद्र और राज्य सरकारों को चेतावनी दी गई ।
लॉक डाउन को सफल करने के लिए गरीबों का भूख मिटाना जरूरी है, दिहाड़ी मजदूर, बीड़ी मजदूर, खेत मजदूर, फुटपाथी दुकानदार, निर्माण मजदूर, मोटरसाइकिल – साइकिल एवं छोटी बड़ी गाड़ियों के मिस्त्री, बाल – दाढ़ी बनाने वाले कामगार, भट्ठा मजदूर, गरीब आदि बड़े पैमाने पर अपनी आजीविका से वंचित हो गए हैं, धीरे-धीरे उनके बीच भूखमरी पकड़ती जा रही है । यदि उन तक राहत नहीं पहुंचाई गई तो कोरोना से ज्यादा लोग भूख से ही मर जाएंगे । कोरोना संकट ने देश और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है । सभी प्राइवेट अस्पतालों का राष्ट्रीयकरण कर एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा बनाई जाए । लॉक डाउन में सभी की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने की गारंटी होनी चाहिए। सभी डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों को PPE समेत सभी जरूरी उपकरण मुहैया कराना चाहिए एवं मरीजों की पहचान में बड़े पैमाने पर जांच और त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य पाल बिहारीलाल जिला कमेटी सदस्य यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी, माले नेता रामप्रीत केवट, आइसा के जिला संयोजक जयंत आनंद, मनोज यादव शामिल थे।