दरभंगा : भुख के विरोध में भात के लिए कई जगह पीटा गया थाली तो कई जगह रखे गए उपवास : माले

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : भाकपा(माले) के राष्ट्रीय आवाहन पर आज भूख के विरोध में भात के लिए आज जगह-जगह पर दलित-गरीबो ने राशन के थाली बढ़ाया तथा कई जगहो पर उपवास रखा गया। दिल्ली पटना की सरकार से लौकडाउन में दलित-गरीबो को भोजन की मांग की गई। उपवास तथा थाली पीटने वाला कार्यक्रम में सभी जगहों पर लौकडाउन का पालन करते हुए हट-हट कर किया गया।

इस अवसर पर लोगो ने मोदी – नीतीश खोलो कान – सस्ती नहीं हमारी जान! पैदल भागे, घर को आए – थाली पीटे, दिये जलाए! अब न सुनेंगे कोरा भाषण – मोदी दो गरीब को राशन! लॉक डाउन को सफल बनाओ – घर घर में राशन पहुंचाओ! लॉक डाउन की है दरकार – भोजन भी अपना अधिकार! भूख की बात नहीं है छोटी – गरीबों को दो चावल – रोटी! बंद करो ये थोथा भाषण – हमें चाहिए भोजन-राशन! भूखे पेट को भात दो – कोरोना को मात दो! आदि नारा लगा रहे थे। इस अवसर पर भाकपा(माले) जिला कार्यालय में उपवास कार्यक्रम रखा गया। जिसका अध्यक्षता भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने की।

इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि लौकडाउन में गरीबो, बाहर से आए मजदूरों, निर्माण मजदूरों, अन्य दिहाड़ी मजदूरों, मनरेगा मजदूरों, रिक्शा, टेम्पो, ई रिक्शा चालको निम्न मध्यवर्गीय तबके आज लौकडाउन के चलते भुखमरी के कगार पा आ गए है। सरकार सिर्फ लौकडाउन की घोषणा कर रही है लेकिन गरीबो के पास अभी तक राशन नही गया है। जब कि आज भी जिला में बड़े तबके राशनकार्ड से वंचित है। उस तबके से सरकार पूछ भी नही रही है। सरकार के इस संवेदनहीनता के कारण भूख का भूगोल लगातार बढ़ रहा है। यदि समय रहते सरकार द्वारा पर्याप्त कदम नही उठाया गया तो कोरोना से ज्यादा भूख से मरने वाले कि संख्या में बृद्धि हो सकती है। वही वरिष्ठ नेता आर के सहनी सभी तबके के लोगो से लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर देश के गरीबो ने थाली भी बजाया और दिया भी जलाया, लेकिन उनकी थाली अभी तक खाली है। श्री सहनी ने राशन में गरीबो को प्राथमिकता देने की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता लक्ष्मी पासवान, अबधेश सिंह, शिवन यादव, प्रिंस राज, रानी शर्मा, मोहम्मद छोटे आदि  शामिल थे।

शहर के पंडासराय में सदीक भारती, गंगा मंडल, भुषण मंडल, मोहन पासवान  के नेतृत्व में, बहादुरपुर प्रखंड में प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार, नंदलाल ठाकुर, जंगी यादव, हरि पासवान, सहित अन्य नेताओं में बहादुरपुर के कई दर्जन गाव में थाली पीटकर सरकार से राशन की मांग की।

सदर प्रखंड में प्रखंड सचिव अशोक पासवान, शनिचरी देवी, सूर्यनारायण शर्मा, पप्पू पासवान, रसीदा खातुन,ने अपने-अपने नेतृत्व में गावो में थाली पिटवाई तथा उपवास पर बैठे। हनुमाननगर में पप्पू पासवान, सियासरण पासवान के नेतृत्व में, सिंहवाड़ा में सुरेंद्र पासवान, राम बाबु साह, संतरा देवी के नेतृत्व में, अली नगर में शौकत अली के नेतृत्व में, घनश्यामपुर में सुदीप पासवान, बुधन मुखिया के नेतृत्व में, बिरौल में मनोज यादव, बैद्यनाथ यादव के नेतृत्व में, जाले में ललन पासवान, शुशील मिश्रा के नेतृत्व में, केवटी में धर्मेश यादव के नेतृत्व में बहेड़ी में सत्यनारायण मुखिया, हायाघाट में विशनाथ पासवान, संतोष यादव, के नेतृत्व में, कंसी गाव में इंसाफ मंच के नेता नेयाज अहमद के नेतृत्व में, सहित दरभंगा जिला के सैकड़ों जगह थाली पिटवाया गया तथा उपवास कार्यक्रम किये।


Spread the news
Sark International School