मधेपुरा/बिहार : कोरोना वायरस की आपदा के कारण लोग टाउन में लंबे समय बंद परिवार के सदस्य अपने परिवार के साथ पहली बार इतना लंबा समय गुजार रहे हैं । पढ़ाई के साथ गेम का भी लुफ्त उठाया जा रहा है. लॉक डाउन के कारण लोग घरों में बंद हैं । इतना लंबा समय एक साथ गुजारने का भी मौका सालों बाद मिला है । इस दौरान मम्मी, पापा व अन्य अभिभावकों के संग बच्चे लूडो, कैरम बोर्ड एवं अन्य गेम खेलते प्रतिदिन नजर आ रहे हैं ।
जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार निवासी पूजा सामग्री व्यवसाई सुनील गुप्ता फिलहाल कोरोना वायरस की संक्रमण को देखते हुए घर पर ही समय बिता रहे हैं । उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण परिवार के साथ कैरम बोर्ड खेल कर समय बिता रहे हैं । इसके साथ ही जरूरी काम घर से ही निपटा रहे हैं । जिला मुख्यालय के जगजीवन पथ निवासी रेडीमेड कपड़ा व्यवसाई आतिफ परिवार के साथ बता रहे फुर्सत के पलों को लेकर खुश नजर आए । उन्होंने कहा कि अगर लॉक डाउन नहीं हुआ रहता तो आज परिवार के सदस्यों के साथ कैरम बोर्ड खेलने का मौका नहीं मिलता । इस दौरान घर पर सफाई का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 निवासी रवि कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ जमकर लूडो का मजा ले रहे हैं ।उन्होंने कहा कि अगर 21 दिन तक घरों में कैद रहे तो हम हमेशा बाहर निकल पाएंगे, नहीं तो कोरोना वायरस जैसी महामारी के हम नहीं जीत पाएंगे । इसलिए हमलोग परिवार के साथ लूडो खेल कर समय बिता कर रहे हैं ।