कोरोना वायरस के कारण इस समय देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। बिहार में भी लॉकडाउन को सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस बीच 9 अप्रैल को शब-ए-बरात है, यह इबादत की रात है, इस रात में बहुत ज्यादा दुआएं क़बूल होती हैं । अल्लाह तआला हम सब को शबे बराअत की इबादत करने की तौफ़ीक़ दे और हमारी प्रार्थना को स्वीकार करके हमारे पापों को क्षमा करे और हमें दया, कृपया और अनुग्रह करें।
यह बातें इमारत-ए-शरिया के क़ाएम मक़ाम नाज़िम मौलाना मोहम्मद शिबली क़ासमी ने प्रेस के लिए जारी बयान में कही, मौलाना ने कहा जैसा कि सभी ने अब तक लॉकडाउन का पालन किया है और फर्ज़ नमाज़ भी घरों में अदा कर रहे हैं, उसी तरह शब-ए-बरात के अवसर पर भी अपने अपने घरों में ही इबादत करेंगे और अल्लाह से पूरी दुनिया और पूरे देश के लिए दुआ करेंगे कि अल्लाह तआला इस आफत से सब को उबारे।
व्यक्तिगत रूप से अपने अपने घरों में रह कर ज़िक्र व अज़्कार, नमाज़ और पवित्र कुरान का पाठ और प्रार्थनाओं में समय व्यतीत करें। अपने ख़ालिक़ व मालिक के सामने रोएँ, आंसू बहाएँ अपने पापों का पश्चाताप करें और भविष्य में पवित्रता और इबादत का जीवन जीने के लिए प्रतिबद्ध हो। अल्लाह तआला हमें सलामत रखे और कोरोना वायरस जैसे जानलेवा महामारी से हमारी रक्षा करे।